मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

भारत का बिगड़ता सियासत

देश की राजधानी दिल्ली  कोहरे और शीतलहर की चपेट मे

इस समय देश की राजधानी दिल्ली जहा कोहरे और शीतलहर की चपेट मे है वही वहा की सियासी सरगर्मी उफान पर है ! एक तरफ नित नए विरोध के चलते विपक्ष जहाँ संसद नहीं चलने दे रही है और दूसरी और केंद्र सरकार और राजय सरकार की सत्ता भिड़त  के चलते सियासी मर्यादा तार- तार होती जा रही है ! इस समय सियासी तापमान इस बात की पुस्टि कर रहा है की आगे चल कर यह मर्यादा सारी सीमाएं तोड़ दे तो कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए! इस की सुरुवात तब हुई जब मंगलवार की सुबह ही सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ्तर और उनके प्रमुख सचिव राजेन्द्र कुमार के आफिस मे छापा मारा ! इस छापे के बाद केजरीवाल ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी पर ताबड़तोड़ तीखे और काफी हद तक बेतुके हमले किये , जिसमे मोदी के लिए कायर और सायकोपैथ जैसे सब्दो का उपयोग किया गया ! इसतरह की सब्दावली सायद ही कभी सियासत मे नहीं हुई होगी ! उसके बाद भाजपा के महारथी भी मिडिया के सामने उछल-उछल कर केजरीवाल और उनकी सरकार पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी !

रविवार, 12 जुलाई 2015

अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है ?? दुनिया में इस समय 204देश हैं और मात्र 12 देशों में अँग्रेजी बोली, पढ़ी और समझी जाती है।


1) English अंतराष्ट्रीय भाषा है ??
2) English विज्ञान और तकनीकी की भाषा है ??
3) English जाने बिना देश का विकास नहीं हो सकता ??
4) English बहुत समृद्ध भाषा है !
___________________________

बुधवार, 24 जून 2015

कहीं आप विदेशी जर्सी गाय का दूध तो नहीं पी रहे !

सबसे पहले आप ये जान लीजिये की स्वदेशी गाय और विदेशी जर्सी गाय (सूअर ) की पहचान क्या है ? देशी और विदेशी गाय को पहचाने की जो बड़ी निशानी है वो ये की देशी गाय की पीठ पर मोटा सा हम्प होता है जबकि जर्सी गाय की पीठ समतल होती है ! आपको जानकर हैरानी होगी दुनिया मे भारत को छोड़ जर्सी गाय का दूध को नहीं पीता ! जर्सी गाय सबसे ज्यादा डैनमार्क ,न्यूजीलैंड , आदि देशो मे पायी जाती है ! डैनमार्क मे तो कुल लोगो की आबादी से ज्यादा गाय है ! और आपको ये जानकार हैरानी होगी की डैनमार्क वाले दूध ही नहीं पीते ! क्यों नहीं पीते ? क्योंकि कैंसर होने की संभवना है ,घुटनो कर दर्द होना तो आम बात है ! मधुमेह (शुगर होने का बहुत बड़ा कारण है ये जर्सी गाय का दूध ! डैनमार्क वाले चाय भी बिना दूध की पीते है ! डैनमार्क की सरकार तो दूध ज्यादा होने पर समुद्र मे फेंकवा देती है वहाँ एक line बहुत प्रचलित है